Thursday, January 19, 2012

इकरार-ऐ-जुर्म


दिल की चोरी का किस्सा सामने आया है,
सूना है सब के लब पे मेरा नाम आया है,
दिलके दरबारमें आज पेशी होनी है,
हारकर जितना या जीतकर हारना है,
ये तय है कोई एक ही फैसला आना है,
तेरे दीदार की उम्मिद् पे नज़रों का ताला है,
जब मुहोब्बत के जजने फैसला सुनाना है.....

No comments:

Post a Comment