एक शाम फूलों के साथ गुज़ार लें,
आजाओ की आज फूलों का दिन है,
दिल के फुल को तुम्हारी चाहत चाहिए,
और,बागीचे को हमारा साथ ,
थोड़ा सा वक्त निकाल ही लो,
बागीचे के लिए ही सही,
बस एक बात दोहरानी है,
प्यार का कोई दिन नहीं होता,
ना ही कोई साल,बस एक
छोटा सा पल होता है,
जब हमतुम होते हैं साथ.
No comments:
Post a Comment