Friday, February 17, 2012

जरुरत


सूरज को चाँद की और चाँद को सूरज की जरुरत होती है,
क्यूंकि,जब तक सूरज नहीं आता चाँद जा नहीं पाता,
जब तक चाँद नहीं जाता सूरज रोशनी दे नहीं पाता ,
विरुध्ध होने के बावजूद ,दोनों एक दूसरे के बिना अधूरे है.

No comments:

Post a Comment