ज़रा सी हवा ने क्या छू लिया,
तेरे करीब होने का अहसास पाया,
आँखें मूंदे नरम हवाओं में,
बाहें फैलाने का मन कर आया,
फूलों कि खुशबु सांसों में उलजी,
और, मैने सोचा तू करीब आया,
पलकें हवाओं में बोजिल हुई,
तेरी साँसों को अपने नजदीक पाया,
अब न खोलूंगी आंखें,
ये अहसास में मैने..........
जीवन जो पाया...........
तेरे करीब होने का अहसास पाया,
आँखें मूंदे नरम हवाओं में,
बाहें फैलाने का मन कर आया,
फूलों कि खुशबु सांसों में उलजी,
और, मैने सोचा तू करीब आया,
पलकें हवाओं में बोजिल हुई,
तेरी साँसों को अपने नजदीक पाया,
अब न खोलूंगी आंखें,
ये अहसास में मैने..........
जीवन जो पाया...........
बहुत ही खूबसूरत
ReplyDeleteसादर
धन्यवाद
Deleteखूबसूरत एहसास
ReplyDeletebahut hi sundar
ReplyDeletepyare se ahsas....
बहुत खूबसूरत एहसासात....
ReplyDeletebahut sundar
ReplyDeleteअपने मनोभावों को बहुत सुन्दर शब्द दिये हैं बधाई।
ReplyDelete